आज देश मे विपक्षी लोग साज़िशन बेवजह C.A.A का विरोध कर रहे है
डेली संवाद, जालंधर
लोक जागरण मंच जालंधर की तरफ से रविवार 12 जनवरी दोपहर 12 बजे कंपनी बाग चौक मे भारत की केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनयम के समर्थन मे हो रही जनसभा की तैयारी हेतु रॉयल पैलेस नज़दीक शास्त्री मार्किट मे विशाल बैठक सुशील सैनी व मुरली वधवा की अध्यक्षता मे सम्पन हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की जानकारी देते सेनी ने बताया की आज देश मे विपक्षी लोग साज़िशन बेवजह C.A.A का विरोध कर रहे है। इतिहास गवाह है की हिंसक प्रदर्शन करने वाले विपक्षी दल एवं इन नेताओं ने खुद अपनी सरकार मे अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, बंगलादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हिंदू, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसियों को भारतीय नागरिकता देने की आवाज़ समय-समय पर देश की लोकसभा और राज्यसभा मे बुलंद की थी।
मुसलिम समाज की नागरिकता को ख़त्म नही करता ये कानून
सुशील सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को रविवार मे कंपनी बाग पहुँचने अपील कर कहा ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला करने वालों को नही पीड़ित जगजीत कौर जैसे परिवारों 11 साल की बजाए 5 मे नागरिकता देने का क़ानून है। यह क़ानून भारत में अल्पसंख्यक समाज एवं मुसलिम समाज की नागरिकता को ख़त्म नही करता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कलिया ने कहा कांग्रेस एवं विपक्षी दलों के देश को गुमराह करने वाले पाखंड को जनता मे रखा जाएगा जिसके खिलाफ राष्ट्र्प्रेमी लोगों ने भारत में जनआंदोलन खड़ा कर हिंसक प्रदर्शनकारियों का असली चेहरा समाज मे जगज़ाहिर कर दिया है।इस अवसर पर रमन पब्बी ने सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा यात्रा मे शामिल होने की अपील की।
ये लोग मौजूद थे
इस मौके पर अनिल सच्चर, अमरजीत सिंह अमरी, विजय कलिया, कंकेश गुप्ता, रजिंदर शर्मा, अजय चोपड़ा, प्रवीण हांडा, राजीव वालिया, अजय जोशी, बलजीत सिंह प्रिंस, अरुण बजाज, अजय जगोता, सन्नी शर्मा, तेजिंदर वालिया, चंदन भनोट, संदीप कुमार, नरेश अरोड़ा, विनोद अरोड़ा, नरेश विज, सुरेश मरवाहा, जवाहर सूद, सूरिंदर आनंद, नरेश ठठइ, परविंदर सिंह सैनी(लाला), रजिंदर गोसाई, अशोक सरीन हिक्की, संकुल महाजन आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।