डेली संवाद, चंडीगढ़/बंठिडा
कोविड-19 बीमारी के कारण पैदा हुए हालातों में पहली कतार में लड़ाई लडक़र मानव सभ्यता की रक्षा के लिए काम कर रहे हमारे डॉक्टरी अमले, सफाई कर्मियों और पुलिस फोर्स के जवानों का आभार प्रकट करने के लिए पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल आज यहाँ खुद उनके बीच पहुँचे।
[ads1]
इस मौके पर स. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि यह देश में अपनी किस्म का पहला गार्ड ऑफ ऑनर होगा जब पुलिस ने हमारे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को सलामी देकर उनका सत्कार किया है। इस मौके पर डॉक्टरी अमले को संबोधन करते हुए स. बादल ने कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर वीरों से भी वीर और खास रुतबा रखने वालीे शखि़्सयतों को दिया जाता है और आज बठिंडा में हमारे डॉक्टरी स्टाफ द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिखाई जा रही वीरता और साहस के लिए उनको गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया है।
कोरोना को हराने के लिए डटकर काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि देशभर में डॉक्टरों का आभार प्रकट करने की यह विधि दोहराई जानी चाहिए जिससे हम हमारे इन योद्धाओं का सम्मान कर सकें। वित्त मंत्री ने कहा कि वह समूह पंजाबियों की तरफ से हमारे डॉक्टरों, पुलिस फोर्स के जवानों और सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हैं जो पूरी निष्ठा से कोरोना को हराने के लिए डटकर काम कर रहे हैं।
[ads2]
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और वह अपने पहली कतार में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हमारे समूह स्टाफ के साथ खड़े हैं और पंजाब सरकार और राज्य के समूह लोगों की तरफ से इनके विलक्षण योगदान के लिए इनका आभार प्रकट करते हैं। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि हरेक जंग के बाद बहादुरी से लडऩे वालों को मैडलों के साथ नवाज़ा जाता है और कोरोना के खिलाफ हमारी इस जंग के खत्म होने पर भी इस युद्ध के योद्धओं को भी योग्य मैडलों और सम्मानों के साथ नवाज़ा जायेगा।