डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कांग्रेसी नेता के पिता प्रवीण कुमार के संस्कार को लेकर परेशानी पैदा हो गई है। CORONA POSITIVE मिले कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के पिता प्रवीण शर्मा ने का अंतिम संस्कार दोपहर 1:30 बजे हरनाम दास पूरा के श्मशान घाट में किया जाना था।
[ads2]
मृतक प्रवीण कुमार का शव जैसे ही हरनामदास पुरा के श्मशानघाट लाया गया। उसी समय इलाका निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं श्मशान घाट भूमि के आसपास रसिया बांधकर शमशान घाट को सील कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।