पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, गुरपतवंत सिंह पन्नू और SFJ के खिलाफ FIR दर्ज, जाने वजह

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसकी पाबन्दीशुदा संस्था सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे.) पर कोविड -19 के मद्देनजऱ लगाए गये कफ्र्यू / तालाबन्दी के दौरान आटोमेटिड (देश विरोधी) कॉल के द्वारा लोगों को, खासकर नौजवानों को राज्य सरकार के विरुद्ध भडक़ाने के लिए मुकदमा दर्ज किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पन्नू और यूएस आधारित एसएफजे के विरुद्ध स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल, मोहाली में आई.पी.सी की धारा 124 ए, और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट, 1967 की धारा 10 (ए) और 13 (1) के अंतर्गत केस दर्ज किये गए हैं।

[ads1]

ओडियो से सन्देशों को फैलाने में शामिल था

वरिन्दरपाल सिंह, एआईजी स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल (एसएसओसी), मोहाली, पंजाब की प्राथमिक जांच से पता लगा है कि पन्नू स्वचालित काल के द्वारा पंजाब को अलग करने की वकालत करने के साथ-साथ पहले से रिकार्ड किये ओडियो से सन्देशों को फैलाने में शामिल था। यह संदेश मार्च और अप्रैल 2020 में पंजाब और इसके साथ लगते इलाकों के अलग-अलग निवासियों को पंजाब का माहौल खऱाब करने के इरादे से भेजे गए।

भारत में कोविड -19 महामारी के फैलने के बाद पन्नू, उसके साथी और उसकी संस्था पहले ही मुसीबतों और संकटकालीन दौर में से गुजऱ रही पंजाब की जनता को और निराश करने और भडक़ाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार देश द्रोही गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रहे हैं।

नौजवानों पर कहर ढाह रही है

मुख्य साजिशकर्ता संबंधी जानकारी देते हुये एआईजी ने बताया कि उत्तरी अमरीका क्षेत्र के एक अंतरराष्ट्रीय नंबर ( 1-8336101020) से भेजे गए एक ऐसे रिकार्डिड ऑडियों संदेश में पन्नू ने यह दोष लगाते हुये लोगों को भडक़ाया कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार कोविड -19 महामारी के कारण राज्य में चल रहे कफ्र्यू / तालाबन्दी को लागू करने के नाम पर नौजवानों पर कहर ढाह रही है।

ए.आई.जी. ने कहा कि न्यूयॉर्क (यू.एस.ए) के अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बन्धित पंजाब के लोगों की टैलिफ़ोन काल पर बातचीत और ऑडियो संदेशों को पहले ही रिकार्ड किया जा रहा है जिससे स्वैकथित संस्था सिख फॉर जस्टिस के अलगाववादी एजंडे को आगे बढऩे से रोका जा सके।
किसी मुखबिर की तरफ से रिकार्ड की एक ऑडियों कॉल में पन्नू को वाययस काल के द्वारा एस.एफ.जे. को वोट डालने सम्बन्धी यह कहते सुना गया है कि यदि सुनने वाले संगठन की नीतियों से सहमत हैं तो ‘1’ दबाएं या अगर वह भारत के प्रधान मंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री की नीतियों के साथ सहमत हैं तो ‘2’ दबाऐं।

[ads2]

गृह मामले मंत्रालय ने एस.एफ.जे. को गैरकानूनी ऐसोसीएशन घोषित किया

पन्नू पर मौजूदा संकट का फ़ायदा उठाने का दोष लगाते हुये एआईजी ने कहा कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए अगली जांच की जा रही है। पन्नू, जो दावा करता है कि वह न्यूयार्क(अमरीका) से फ़ोन कर रहा है, को पहले से रिकार्ड बातचीत में यह कहते हुये सुना गया था कि वह एस.एफ.जे. के द्वारा पंजाब के कोविड -19 के हरेक मरीज़ के लिए 2000 रुपए की वित्तीय सहायता देने की बात कही थी।

जि़क्रयोग्य है कि 10 जुलाई, 2019 को भारत सरकार के गृह मामले मंत्रालय ने एस.एफ.जे. को गैरकानूनी ऐसोसीएशन घोषित किया था क्योंकि यह ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया गया था जो भारत की अंदरूनी सुरक्षा और जनतक आदेशों के पक्षपात वाले हैं जिससे देश की शांति, एकता और अखंडता को भंग करने की संभावना हो सकती है।

इसके अलावा, केंद्र सरकार का विचार था कि एस.एफ.जे. पंजाब और अन्य देश विरोधी और विनाशकारी गतिविधियों में शामिल है, जिसका उद्देश्य भारत की प्रभुसत्ता और क्षेत्रीय अखंडता को भंग करना है। एस.एफ.जे. की आतंकवादी संगठनों और गतिविधियों के साथ भी नज़दीकीयां पाई गई थी और पंजाब में आतंकवाद के हिंसक रूपों की हिमायत कर रहा है जिससे भारत से बाहर सत्ताधारी खालिस्तान बनाया जा सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई