डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जालंधर में शनिवार को जहां तीन नए मरीज पाए गए हैं, वहीं फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी (एलपीयू) की छात्रा की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इससे कैंपस में हड़कंप मच गया है।
[ads1]
जालंधर में शनिवार को तीन नए मामले पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। शनिवार को जो नए मामले सामने आए हैं, वे सभी लोग मिट्ठठा बाजार के हैं। कुछ दिन पहले जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी, यह उसी के परिवार के सदस्य हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें मृतक का बेटा, पत्नी व पौत्र शामिल हैं।
[ads2]
एलपीयू की छात्रा कैंपस के ही हॉस्टल में रहती थी। छात्रा में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कैंपस में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसका सेंपल लिया गया था। शनिवार देर शाम उसकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव थी। इसके बाद कैंपस में छात्राओंं में डर का माहौल बन गया है।








