कमांडो आपरेशन के बाद गुरुद्वारे में छिपे निहंग समेत 9 काबू, डेरा मुखी को लगी गोली, हथियारों का जखीरा बरामद, देखें VIDEO

Daily Samvad
4 Min Read

पटियाला। पटियाला सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर निहंग सिंहोंं (निहंग सिख) ने पुलिस पर हमला कर दिया। रविवार सुबह करीब 6 बजे हुए इस हमले में एक एएसआई के हाथ कलाई कटकर अलग हो गई, जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य मुलाजिम जख्मी हुआ है। घटना के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए कमांडो एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के साथ गुरुद्वारेे के अंदर घुसे। काफी देर तक गोलियों का आवाजें आती रही।

[ads1]

बताया जा रहा है कि कमांडो ने नौ लोगों को काबू कर लिया हैैै। एक निहंग जख्मी हुआ है। गुरुद्वारे में दो महिलाएं भी मौजूद थी। इससे पहले कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है दोनों महिलाएं पाठ करने लगी। इनमें एक महिला द्वारा पाठ समाप्त करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया, जबकि दूसरी महिला अभी पाठ कर रही है।

डेरे की मुखी बलविंदर सिंह को गोली लगी है

पटियाला पुलिस सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान डेरे की मुखी बलविंदर सिंह को गोली लगी है। गोली बलविंदर सिंह के सिर को छूकर निकली। डेरे में बलविंदर सिंह के अलावा उसका बेटा पत्नी और समर्थक रहते हैं। पटियाला पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में गुरुद्वारा साहिब के अंदर से हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें देसी पिस्तौल, कृपाण पेट्रोल, भांग की 7 बोरियां और भारी मात्रा में केमिकल जैसा तरल पदार्थ शामिल है।

एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से हथियारों के अलावा कैश बरामद हुआ है। कैश की गिनती की जा रही है और अब तक 30,00,000 रुपये की गिनती हो चुकी है अभी क्या कैश गिना जा रहा है।

मंडी में बेवजह भीड़ न हो

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक गाड़ी में सवार होकर करीब 5 निहंग सिंह सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। इसके बाद बाद मुलाजिमों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया।

कमांडो फोर्स भी मौके पर पहुंची

गुस्साए निहंग तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर इन्हें जख्मी करने के बाद मौके से फरार हो गए। निहंग सिंह बलबेड़ा एरिया में बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह घटना के बाद गुरुद्वारे में छिप गए। पुलिस अधिकारी पीछा करते हुए इस गुरद्वारे में पहुंच गए। पुलिस पार्टी निहंग हमलावरों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी देती रही।

[ads2]

एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फोर्स भी मौके पर पहुंची। एडीजीपी खुद कमान संभाले रहे। पटियाला जोन के आइजी जतिंदर सिंह मौके पर पहुंचेेे। उन्होंने भी सरेंडर के लिए चेतावनी दी, लेकिन डेरे में बने गुरुद्वारा साहिब के अंदर से निहंग पुलिस को गालियां देते हुए धमकियां देते रहे। इसके बाद कमांडो नेे मोर्चा संभाला।

देखें वीडियो

https://youtu.be/YLZTK-e3nBw










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *