जालंधर/चंडीगढ़। जालंधर में रविवार को कोरोना के सात मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक तब्लीगी जमाती है जबकि एक महिला की दो दिन पहले ही मौत हो चुकी है। बाकी पांचों कोरोना से ग्रस्त पटेल चौक की महिला के संपर्क वाले हैं। सभी को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सातों लोगों के संपर्कों की सूची बनाकर उनको क्वारंटीन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ads2]
शाहकोट की 55 साल की महिला का संदिग्ध अवस्था में देहांत हो गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, जिसमें रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं पटेल चौक सब्जी मंडी की महिला के संपर्क और परिवार वालों में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा करतापुर का 17 साल का किशोर भी कोरोना से ग्रस्त मिला है, जो तब्लीगी जमात से संपर्क में था।
ये है जिलेवार आंकड़े
मोहाली में 53 मरीजों के साथ राज्य में सबसे चिंताजनक हालत में है। दूसरे नंबर पर नवांशहर के 19 मरीज हैं जिनमें से एक की मौत और 10 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर पठानकोट में मरीजों की संख्या, एक मौत के साथ 16 हो चुकी है। वहीं, जालंधर जिले में 22 मरीजों में से एक की मौत और 4 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बाकी जिलों में, मानसा व अमृतसर में 11-11 मरीजों में से अमृतसर में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। लुधियाना में भी 10 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है जबकि होशियारपुर (7), रोपड़ (3) और बरनाला (2) में भी 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों में, मोगा में 4 और संगरुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, पटियाला में 2-2 और कपूरथला व मुक्तसर में 1-1 मरीज का इलाज चल रहा है।
छात्रा के संपर्क में रहे एक छात्र की केरल में रिपोर्ट आई थी पॉजीटिव
नीतू रामा संकर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पांच नंबर हॉस्टल में रह रही थी। सूत्रों के मुताबिक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का केरल में एक छात्र, जो इस छात्रा के संपर्क में था, उसकी रिपोर्ट केरल से पॉजिटिव आई थी। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हॉस्टल में छात्रा के अलावा 63 के करीब अन्य छात्राएं अभी भी हैं।
[ads1]
सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद एलपीयू के हॉस्टल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। फगवाड़ा के एसपी मनविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। प्रशासन इस बात का पता लगा रहा है कि आखिर इस छात्रा के संपर्क में कितने और छात्र आए हैं, इसकी सूची भी तैयार की जा रही है।
https://youtu.be/YLZTK-e3nBw








