कोरोना संकट में भारत नगर वेलफेयर सोसाइटी ने पेश की नई मिसाल, खुद के खर्चे से 6 माह से बंद पड़ी लाइटें ठीक करवाई, जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कोरोना संकट के समय में वार्ड-16 की भारत नगर वेलफेयर सोसाइटी ने एक नई मिसाल पेश की है। पिछले 6 महीने से जो गलियां अंधेरे में थीं, स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी, सोसाइटी ने अपने खर्चे पर सभी लाइटों को रविवार शाम को ठीक करवाया। खुद सोसाइटी के प्रधान जरनैल सिंह जैला ने पदाधिकारियों को साथ लेकर सभी बंद पड़ी लाइटें ठीक करवाई।

[ads2]

प्रधान जरनैल सिंह जैला के साथ समाज सेवक दीनानाथ प्रधान, कालोनी के विक्की भट्टी, राजिंदर कुमार बंटी, रोहित कुमार, विशाल, शशि कुमार, शाशि शर्मा, अमित कुमार, संतोष ठाकुर, अनिल कुमार चीकू, पूर्णचंद शर्मा, पंडित जी, अविनाश कुमार चौधरी, बद्री प्रसाद जायसवाल, अमित कुमार दारा, दीपू राज आदि लोगों ने सभी गलियों में शाम को लाइटें चेक की। इसके बाद जो खराब थी, अपने पैसे से लाइटों को दुरुस्त करवाया।

जैला प्रधान ने बताया कि भारत नगर की गलियों में कई स्ट्रीट लाइट प्वाइंट खराब थीं। जिससे आज सोसाइटी के अन्य सदस्यों के साथ अपने खर्चे से लाइटों को ठीक करवाया गया। जिससे गलियों में अब रोशनी है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के गलियों में ठीकरी पहरा है, जिससे अंधेरा होने से दिक्कत आ रही थी।

विधायक बेरी ने भेजे सरकारी राशन, सोसाइटी ने घर-घर बांटा

पंजाब सरकार द्वारा सभी घरों में राशन पहुंचाने के लिए राशन किट मुहैया करवाया है। इसी किट को रविवार को सेंट्रल हलके के विधायक  राजिंदर बेरी ने भारत नगर सोसाइटी के ओहदेदारों के पास भी भेजा। इसमें दीनानाथ प्रधान के साथ जैला प्रधान और अन्य सदस्यों ने दरूरतमंदों के घर जाकर राशन किट उपलब्ध करवाया।

[ads1]

दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि इससे पहले जय गुरुदेव सत्संग सभा द्वारा इलाके में जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाया जा रहा था। अब विधायक द्वारा इलाके में सरकारी राशन के किट भेजे जा रहे हैं। जिससे आज विधायक ने भारत नगर औऱ वार्ड- 16 में जरूरतमंदों के लिए राशन किट भेजा। इसे हमारी टीम ने जरूरतमंद लोगों में बांट रही है।

https://youtu.be/YLZTK-e3nBw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *