जालंधर में कोरोना का कहर जारी, बस्ती दानिशमंदा में मिला नया मरीज, मकसूदां मंडी से 12 संदिग्ध अस्पताल में भर्ती, कई इलाके सील

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
बस्तियात क्षेत्र के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है। मरीज कुछ दिनो से बीमार चल रहा था, जिसे शक के आधार पर क्वारंटीन करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पोजीटिव पाई गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बस्ती दानिशमंदा का रहने वाला बताया जा रहा है।

जिले में मंगलवार शाम एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किया गया। मरीज 70 साल का बुर्जर्ग है और बस्ती दानिशमंदा का रहने वााल है। केस मिलने से घनी आबादी वाले पूरे बस्तीयात इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है।

[ads2]

कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि

सिविल सर्जन डाॅ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि मरीज को सांस की गंभीर बीमारी के लक्षणों के आधार पर दाखिल किया गया था। इसके उसके सेंपल जांच के लिए भेजे गए मंगलवार को आई रिपोर्ट में उसे कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई। सेहत विभाग और पुलिस की टीमें संबंधित इलाके में मरीज के घर के आसपास सर्वे करने के लिए रवाना कर दी है।

इस मामले को मिलाकर जिले में मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। इनमें चार ठीक होकर घर वापिस चले गए है और दो की मौत हो चुकी है। एक बुजुर्ग महिला का ईलाज सीएमसी लुधियाना में चल रहा है और शेष सिविल अस्पताल जांलधर में उपाचाराधीन है

ये इलाके सील किए गए

शहर के लावां मोहल्ला, मिट्ठा बाजार, भैरों बाजार, मकसूदां के न्यू आनंद नगर, पुरानी सब्जी मंडी का इलाके और निजात्म नगर को मामले मिलने के बाद सील कर दिया गया है।

सेहत विभाग ने रविवार को पॉजिटिव पाए गए करतारपुर के गांव तलवंडी भीला में एक गूर्जर और शाहकोट के गांव कोटला हेरा की महिला की मौत के बाद उनके संपर्क में आने वाले 45 लोगों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। गांव पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिए हैं। सेहत विभाग की टीमों ने मरीजों के संपर्क में आने वाले 866 लोगों को क्वारंटाइन किया है।

[ads1]

मकसूदां सब्जी मंडी से 12 संदिग्ध सिविल में करवाए भर्ती

जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद मकसूदां सब्जी मंडी में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंडी में भीड़ का आना पहले की तरह ही जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मंडी पहुंची सेहत विभाग की टीम ने थर्मों स्कैनिंग के माध्यम से 12 संदिग्ध लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इन सभी का टैंपरेचर 102 डिग्री था।

https://youtu.be/YLZTK-e3nBw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *