डेली संवाद, जालंधर
मुंबई और दिल्ली में हजारों मजदूरों को एकजुट होने पर चिंता जताते हुए कांग्रेस प्रवासी सेल के प्रधान दीनानाथ ने कहा है कि पंजाब सरकार को इस दिशा में कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि जालंधर समेत पंजाब में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, नेपाल समेत कई बाहरी राज्यों के श्रमिक रहते हैं। इनके खानपान की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
[ads2]
दीनानाथ प्रधान बुधवार को इस संबंध में अपनी टीम के संतोष पांडेय, विनोद जायसवाल, सुभाष मिश्रा, ओंकार गुप्ता, अखिलेंद्र सिंह, मुन्ना यादव, पवन कुमार, जनार्दन तिवारी और प्रदीप पांडेय कते साथ सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब में रहते श्रमिकों के खानपान के संबंध में विधायक राजिंदर बेरी को ज्ञापन सौंपा।
रोज कमाने और खाने वाले मजदूर परेशान
दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि रोज कमाने और खाने वाले मजदूर परेशानी से गुजर रहे हैं। उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था करवाया जा रहा है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 3 मई तक लाकडाउन कर दिया है, जिससे मजदूर वर्ग परेशान हो उठा। क्योंकि ज्यादातर के घरों में खाने की व्यवस्था ठीक नहीं है।
विधायक राजेंद्र बेरी को सौंपे गए ज्ञापन में प्रवासी सेल के प्रधान दीनानाथ ने मांग किया है कि साइकिल, रिक्शा वालों, लेबर, मिस्त्री, राजमिस्त्री लाकडाउन में परेशान हैं। उनके खाने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठन व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन मुहैया कराए।
[ads1]
इस मौके पर कांग्रेस प्रवासी सेल जिला प्रधान दीनानाथ के साथ सेंट्रल हलके के प्रधान विनोद जायसवाल, नार्थ हलके के प्रधान अखिलेंद्र, वेस्ट हलके के प्रधान ओमकार गुप्ता, कैंट हलके के प्रधान सुभाष मिश्रा, करतारपुर हलके के प्रधान बीपी गुप्ता सहित सभी मेंबर मौजूद थे। विधायक बेरी ने आश्वासन दिया है कि सभी को भोजन की व्यवस्था करवाया जाएगा।








