गुरमुख दोआबिया की ‘जट्ट दी सरदारी’, एल्बम ने YouTube और TikTok पर मचाई नई सनसनी, आप भी देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़
पंजाबी सिंगर गुरमुख दोआबिया का कोई गाना आए और इंटरनेट पर सनसनी न मचे ऐसा हो ही नहीं सकता। गुरमुख दोआबिया का एलबम ‘जट्ट दी सरदारी’ यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इसके साथ ही टिकटाक के दिवानों में गुरमुख दोआबिया का जट्ट दी सरदारी गीत अब तक के सबसे लोकप्रिय गीत में शुमार हो गया है। टिकटाक पर हर यूथ गुरमुख के इस गाने का दीवाना है।

[ads2]

‘जट्ट दी सरदारी’ एलबम में गीत को गुरमुख दोआबिया ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स जंदू लिटरांवाला ने लिखे है। इसको म्युजिक दिया है रुपिन काहलों ने। यह एलबम पंजाबी युवाओं में खासा लोकप्रिय बनता जा रहा है। पिछले कई दिनों से टिकटाक पर गुरमुख दोआबिया के ‘जट्ट दी सरदारी’ के गीत जबरदस्त तरीके से डब किए जा रहे हैं। इसमें युवाओं की सख्या ज्यादा है। जिससे यूट्यूब के बाद टिकटाक पर सबसे ज्यादा सुने जाना वाला ये गीत बन गया है।

आप भी देखें गुरमुख दोआबिया की नई सनसनी

[ads1]















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *