डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के वार्ड-16 के न्यू गुरुनानक पुरा में खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित एक मुस्लिम युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था। मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंची है।
[ads2]
न्यू गुरु नानक पुरा औऱ एकता नगर के बीच वेडे में रहते मुस्लिम युवक अपनी पत्नी के साथ कूड़ा उठाने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से युवक बुखार से पीड़ित था। उसके वेडे में रहने वाले लोगों का कहना है कि युवक खांसी और जुकाम से पीड़ित था। उक्त युवक की रात में मौत हो गई।
[ads1]
वेहडे में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस औऱ सेहत विभाग की टीम वेहड़े में पहुंच कर अन्य लोगों के सैंपल ले रहे हैं। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत कोरोना से हुई है, या फिर सामान्य। लेकिन इस मौत के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत है।