डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना वायरस तेजी के फैल रहा है। 6 नए मरीज कोरोना के मिले हैं। इसमें पांच तो एक अखबार के दफ्तर के हैं। जिससे अब जालंधर में कोरोना पाजीटिव की संख्या 47 पहुंच गई है।
[ads2]
जालंधर में रविवार को 6 ने कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इसमें पांच एक ही अखबार के हैं, जो कोरोना पाजीटिव मरीज के संपर्क में थे। जबकि एक मरीज बस्ती दानिशमंदा का है। इन केसों के बाद शहर में मरीजों की संख्या 47 हो गई है।








