जालंधर में इंडस्ट्री, सरकारी दफ़्तरों और हाईवे पर ढाबे खोलने की सशर्त छूट, पढ़ें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

Daily Samvad
2 Min Read

जालंधर। जालंधर के डीसी वरिंदर शर्मा ने जिले में इंडस्ट्री, सरकारी दफ़्तरों और हाईवे पर ढाबे खोलने की सशर्त छूट दे दी है। डीसी वरिंदर शर्मा ने एक वीडियो संदेश के जरिये नए कदमों के बारे में बताया है। डीसी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से विचार-विमर्श के बाद प्रवासी मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कुछ इंडस्ट्रीज सशर्त खोलने की छूट दी जा रही है।

[ads2]

डीसी ने कहा कि दस या दस से ज्यादा मजदूरों वाली इंडस्ट्री को इस शर्त पर खोलने की अनुमति दी जाएगी कि उद्यमी सभी मजदूरों के रहने और खाने, दवा-उपचार आदि का इंतजाम फैक्ट्री में ही करेगा। इस दौरान उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। अगर मजदूर किसी पास के एरिया से आते हैं तो फैक्ट्री मालिक को उन्हें लाने और ले जाने के लिए एक प्राइवेट बस की व्यवस्था करनी होगी। बस में भी सिर्फ 40 फीसद सीटों पर लोगों को बिठाया जा सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

ये इंडस्ट्री हो सकेगी शुरू

  • गांवों में नगर निगम के बाहर आती इंडस्ट्री
  • शहरों में इकनोमिक जोन के बीच मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री
  • एक्सपोर्ट ओरिंटेड यूनिटें या जो किसी इंडस्ट्रियल इस्टेट या इंडस्ट्रियल टाउनशिप में हैं
  • एसेंशियल गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें जैसे दवाइयां निर्माण करने वाली
  • एसेंशियल गुड्स के रॉ मटीरियल वाली यूनिटें
  • देहाती एरिया के बीच फूड प्रोसेसिंग यूनिटें भी सशर्त खोली जा सकेंगी
  • आईटी इंडस्ट्री हार्डवेयर, मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों के लिए पैकिंग मटीरियल बनाने वाली यूनिटों, जो डब्बे या बैग आदि बनाती हैं, को भी खोलने की इजाजत मिल सकती है।

[ads1]

कोरोना पाजीटिव गली में ये है नजारा, देखें

https://youtu.be/DuoA_JyMWdw











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *