डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा के साथ जिन 20 कौंसलरों ने कोरोना की रिपोर्ट को लेकर सैंपल दिया था, उसमें जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजिंदर बेरी की पत्नी पार्षद उमा बेरी की काेराेना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कांग्रेस नेता परमजीत सिंह पम्मा की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
[ads2]
मेयर जगदीश राज राजा के साथ 20 कौंसलरों औऱ नेताओं ने शुक्रवार को टेस्ट हुए थे, जिनमें से विधायक बेरी की पत्नी उमा बेरी, पार्षद रीना कौर के पति परमजीत सिंह पम्मा की रिपोर्ट आ गई है। मेयर व अन्य पार्षदों की रिपोर्ट मंगलवार को आने की उम्मीद है। मेयर जगदीश राजा के आह्वान पर सभी कौंसलर अपने टेस्ट करवा रहे हैं।
[ads1]
कोरोना पाजीटिव गली में ये है नजारा, देखें
https://youtu.be/DuoA_JyMWdw