डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस के मद्देनजर भले ही सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन को नकार कर लाकडाउन की सख्ती 3 मई तक बढ़ा दी है, लेकिन जालंधर में ये सख्ती बिलकुल नहीं दिखती है। जिन गली और मोहल्ले में कोरोना पाजीटिव के मामले आए हैं, वहां लोग घरों से बाहर निकल कर गलियों में घूम रहे हैं।
[ads2]
जालंधर के वार्ड-40 के न्यू दशमेश नगर के ए ब्लाक में कोरोना का मरीज मिला है। जिससे कहने को तो जिला प्रशासन ने गली और इलाका सील कर दिया है, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं है। उस गली में लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, लोग बाईक से फर्राटा भर रहे हैं। एसे में मोहल्ले के कुछ लोगों ने सरकार से मांग की है कि गली को सील किया जाए।
[ads1]
कोरोना पाजीटिव गली में ये है नजारा, देखें
https://youtu.be/DuoA_JyMWdw








