कोरोना संकट के बीच Facebook की बड़ी डील, Jio में खरीदी 10% की हिस्सेदारी, 43 हजार करोड़ का निवेश

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और भारत के रिलायंस जियो में बड़ी डील हुई है. इस डील के तहत फेसबुक ने रिलायंस जियो में 43 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का ऐलान किया है. डील होने के बाद फेसबुक की रिलायंस जियो में हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी की हो जाएगी. इसी के साथ रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बन जाएगा।

[ads2]

फेसबुक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है. इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. फेसबुक ने कहा, ‘ जियो भारत में जो बड़े बदलाव लाया है, उसने हमें आकर्षित किया है। बेहद कम समय में जियो ने 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ लिया है. यही वजह है कि हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जुकरबर्ग ने कही ये बात

इस डील को लेकर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन मैं भारत में अपने काम पर एक अपडेट साझा करना चाहता हूं. हम रिलायंस Jio प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जुकरबर्ग ने आगे कहा कि भारत एक बड़े डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।

इस बदलाव के लिए रिलायंस Jio जैसे प्लेटफॉर्म ने करोड़ों भारतीय लोगों या छोटे व्यवसायों को डिजिटल मोड से जोड़ा है. वर्तमान दौर में ये काफी अहम भी है. भारत में 6 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लाखों लोग नौकरियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं।लॉकडाउन का जिक्र करते हुए जुकरबर्ग ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व के बारे में बताया।

[ads1]

उन्होंने कहा कि इस दौर में भरोसेमंद डिजिटल उपकरणों की जरूरत है, ताकि लोग ​बिना किसी संकोच या डर के जुड़ सकें. इन हालातों को देखकर हम भारत में लोगों और व्यवसायों की मदद के लिए Jio के साथ साझेदारी कर रहे हैं. मैं मुकेश अंबानी और पूरी Jio टीम को इस डील के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम मिलकर काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *