भगत कबीर जी की शिक्षाएं सभी के लिए लाभप्रद, सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर अपना जीवन सुधारना चाहिए : रिंकू

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
भगत कबीर जी की 622 में जयंती पर आज करोना महामारी के चलते सभी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाया गया। जालंधर के भार्गव कैंप में बड़े स्तर पर भगत कबीर जी की जयंती का पर्व मनाया जाता था।

[ads2]

इस वर्ष यह पर्व महामारी के चलते सेहत विभाग की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। महामारी के चलते भगत कबीर जी की जयंती सेहत विभाग की हिदायतओं को ध्यान में रखते हुए मनाई गई।

इस मौके पर जालंधर के विधायक सुशील रिंकू ने सभी को भगत कबीर जी की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष महामारी के चलते पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा रहा है। भगत कबीर जी की शिक्षाएं ऐसे समय में सभी के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगी और सभी को उनके पद चिन्हों पर चलकर अपना जीवन सुधारना चाहिए।

इस मौके पर विधायक सुशील रिंकू जी ने संत कबीर महाराज जी का चित्र भी मुख मंदिर भार्गव कैम्प में भेंट किया और कहा कि वह जहां सभी देशवासियों को भगत कबीर जी की जयंती की बधाई देते हैं वही यह अरदास वह कामना करते हैं कि परमात्मा इस महामारी से सभी को जल्द निजात दिलवाई।

[ads1]

इस मौके पर पार्षद बचन लाल,पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद राजीव टिक्का, पार्षद पति बलबीर चबद अंगुराल, ओम प्रकाश भगत, अश्वनी जंगराल, वरिंदर काली, शेरसिंह शेरू, पवन कौशल,राज कुमार राजू, भोला भगत, व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *