डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के सीनियर नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने अपनी पत्नी श्रीमती नीना भंडारी, पुत्र वधु नमिता भंडारी, धृति भंडारी और ध्रुवी भंडारी के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर अपने घर में योगा किया। इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा हमें अपने जीवन की दिनचर्या में योगा को शामिल करना चाहिए।
[ads2]
केडी भंडारी ने कहा कि योगा हमारे शरीर को जहां स्वास्थ्य रखने का काम करता है वही हमारे शरीर में उर्जा भरता है। पूर्व सीपीएस भंडारी ने सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की बधाई दी। इस दौरान पूर्व सीपीएस भंडारी की पत्नी नीना भंडारी ने कहा कि योगा बहुत लंबे समय से चलती आई है लेकिन हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर गर्व होना चाहिए।
[ads1]
नीना भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने देश की भागदौड़ संभालने के बाद योगा को देश ही नहीं बल्कि विश्व में एक उत्तम स्थान दिलाने के लिए प्रयास किए और आज श्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही विश्व भर में योगा को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा हम सबको चाहिए की प्रतिदिन योगा करें और स्वास्थ्य रहे।