संसद के पूर्व संयुक्त सुरक्षा सचिव डॉ. संदीप मित्तल राष्ट्रीय स्कॉच चैलेंज अवार्ड-2020 से सम्मानित

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली
राष्ट्रीय विधि विज्ञान एवं अपराध शास्त्र के पूर्व निदेशक एवं भारत की संसद के पूर्व संयुक्त सुरक्षा सचिव डॉक्टर संदीप मित्तल, IPS को नई दिल्ली में आत्म निर्भर भारत से प्रेरित 65वें राष्ट्रीय स्कॉच चैलेंज अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत में गवर्नेंस के क्षेत्र में स्वतंत्र समाजिक संस्था SKOCH ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च स्वतंत्र नागरिक पुरस्कार माना जाता है और वर्ष 2003 से दिया जा रहा है।

[ads2]

भारतीय पुलिस सेवा के किसी भी पुलिस अधिकारी को यह सर्वोच्च सम्मान पहली बार दिया गया है। डॉक्टर संदीप मित्तल को यह सम्मान उनके साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भारत में विभिन्न स्तरों पर योगदान के लिए दिया गया है। श्री संदीप मित्तल विश्व में उच्च कोटि के तीन प्रतिशत लेखकों में शामिल हैं और इनके द्वारा लिखे गए कई शोध पत्र देश और विदेश के कई विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाए जाते हैं।

10 वर्षों में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में में काम

हाल ही में इनके द्वारा डाटा प्राइवेसी के क्षेत्र में किए गए शोध और भारत में डाटा प्राइवेसी कानून बनाने की प्रक्रिया में इनका सराहनीय योगदान रहा। श्री संदीप मित्तल ने विगत लगभग 10 वर्षों में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों, विधि विज्ञानियों एवं जिला न्यायधीश स्तर के न्यायिक अधिकारियों आदि के लिए कई शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया। हाल ही में इनके द्वारा लिखी प्रकाशित पुस्तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स बिहेवियरल एंड लीगल पर्सपेक्टिव्स की काफी सराहना हुई।

SKOCH समूह 1997 के बाद से समावेशी विकास पर ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के लिए भारत का सर्वोच्च थिंक-टैंक है। इसके अनुसंधान को राजनीतिक स्पेक्ट्रम में स्वीकार किया जाता है और इसका उपयोग संसदीय उत्तरों के साथ-साथ नीति निर्माण के लिए भी किया जाता है।

[ads1]

SKOCH ग्रुप एक्शन रिसर्च करने में माहिर है जो नीति तालिका में जमीनी स्तर की जरूरत महसूस करता है। इसने अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित की हैं जिन्हें पढ़ने की सिफारिश की गई है। सेवाओं के प्रदर्शनों में क्षेत्र के हस्तक्षेप, परामर्श, अनुसंधान रिपोर्ट, प्रभाव आकलन, नीति वृत्त, किताबें, जर्नल, कार्यशालाएं और सम्मेलन शामिल हैं। SKOCH समूह ने प्रशासन, वित्त, प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र और सामाजिक क्षेत्र के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च स्वतंत्र नागरिक सम्मान की स्थापना की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *