राजस्थान में भाजपा कर रही है लोकतंत्र की हत्या : सुनील जाखड़

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सत्ता के लालच में अपनी विरोधी पार्टियों की राज्य सरकारों को धन बल से अस्थिर करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है । यह बात आज यहां पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने एक बयान में कही है।

[ads2]

श्री जाखड़ ने कहा कि जिस तरह पहले गोवा व मध्यप्रदेश में वे अब राजस्थान में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है यह हमारे देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस जबरदस्ती के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी । उन्होंने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबे संघर्ष के बाद हमें लोकतंत्र ले कर दिया था और बड़ी कुर्बानियों से प्राप्त लोकतंत्र से भाजपा खिलवाड़ कर रही है।

भाजपा को संविधान की परवाह नहीं है

श्री जाखड़ ने कहा कि भाजपा को ने तो संविधान की परवाह है और न ही इसे देश की लोकतांत्रिक मूल्यों का फिक्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के लालच में अंधी पार्टी बन चुकी है जो किसी भी तरीके से सत्ता प्राप्त करना चाहती है। श्री जाखड़ ने कहा कि राजस्थान की प्रदेश सरकार कोविड-19 संकट में बहुत बढ़िया काम कर रही है पर केंद्र सरकार और भाजपा का नेतृत्व विधायकों की खरीद-फरोख्त, उन्हें डराने धमकाने की नीति व राज्यपाल के संविधानिक पद का दुरुपयोग करके किसी भी तरीके से मतों द्वारा चुनी सरकार को गिराना चाहती है।

[ads1]

संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन

श्री जाखड़ ने कहा कि जिस तरह संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर के राज्यपाल मुख्यमंत्री की मांग पर विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे इससे स्पष्ट होता है कि राज्यपाल केंद्र सरकार के कहने पर ऐसा करके लोकतंत्र की अनदेखी कर रहे हैं। श्री जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा द्वारा लोकतंत्र के किए जा रहे हनन के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू कर रही है।

उन्होंने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर भाजपा की इस लोकतंत्र विरोधी सोच के खिलाफ अपने विचार शेयर करें ताकि लोगों को सच से अवगत करवाया जा सके व लोगों को भाजपा की तानाशाह सोच के खिलाफ एकजुट किया जा सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *