डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना के आज 557 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लुधियाना में 176 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसके अलावा जालंधर में 54 मरीज सामने आए हैं। अमृतसर में में 46, गुरदासपुर में 53, पटियाला 40 और एसएएस नगर में 31 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
[ads2]
पढ़ें जिलेवार रिपोर्ट











