जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक खेत में 11 लोगों का शव मिला है। इसमें चार महिलाएं, 5 पुरुष और दो बच्चों के शव शामिल हैं। खेत में एक साथ 11 लोगों के शव मिलने से आस-पास के गांवों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से खुदकुशी को लेकर एक पत्र भी मिला है।
[ads2]
यह सनसनीखेज हादसा जोधपुर के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के लोड़ता हरिदासोता गांव का है। जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले सभी लोग पाकिस्तानी शरणार्थी थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं। इसकी जांच के लिए मौके पर फारेसिंक टीम भी पहुंची है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। सभी मृतक लोग एक ही कमरे में सो रहे थे।








