डेली संवाद, जालंधर
श्री सनातम धर्म हरि मंदिर गुरु नानक पूरा ईस्ट में अयोध्या से राम मंदिर का प्रसाद लेकर जालंघर पहुंचे जतिंदर पाल का श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में इलाका वासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जतिंदर पाल ने बताया कि वह अमृतसर से 5 सरोवर श्री संतोखसर साहिब, रामसर साहिब, विवेकानंद साहिब, कॉलसर साहिब, श्री अमृतसर साहिब से जल लेकर दिनांक 3/10/2020 को अमृतसर से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।
[ads2]
उन्होंने बताया कि इस पावन सरोवरों के जल से 05/10/2020 को शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर संतोख सिंह बुमताल, राज कुमार शर्मा, संत बाबा निर्मल सिंह जी उनके साथ मौजूद रहे। आर आर एस के धर्म जागरण के प्रांत प्रचारक जतिंदर ने सभी को राम मंदिर के बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है जब हमें पवित्र राम मंदिर का प्रसाद खाने को मिला।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने बताया की राम मंदिर बनने से सभी देश वासियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा जतिंदर पाल बहुत ही सौभाग्य वाले है जिन्हें पवित्र भूमि अयोध्या जाने का मौका मिला। शर्मा ने बताया कि नरिंदर मोदी ही ऐसे व्यक्ति है जिनकी करनी और करनी में कोई अंतर नही है।
[ads1]
इस अवसर पर एच एल शर्मा, विनीत शर्मा, चन्दन भनोट, पंडित हरे कृष्ण पाठक, अजमेर सिंह बादल, बोबीन शर्मा, आयुष यादव, पंकज कालिया, अजय भनोट, शाम कालिया, सुनील कुमार, सीमा ग्रोवर, अनुराधा शर्मा, कृति शर्मा, रमेश मौजूद रहे।








