डेली संवाद, जालंधर
सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्मष्टमी के महा पर्व पर जिला जालंधर में प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल की अध्यक्षता में भागवत गीता का पाठ करवाया गया। श्री कृष्ण जी की लीला जन्म से ही शुरू हो गयी थी।
[ads2]
प्रभु की लीला का जितना बखान किया जाए उतना कम है। जिनके जन्म से ही लगे हुए ताले और काराग्रह के दरवाजे खुल जाए उनकी जीवन लीला कितना महत्वपूर्ण होगी इसकी कल्पना भी नही की जा सकती। गीता जैसा महान ग्रंथ श्री कृष्ण की लीला की ही देन है।
कुणाल अग्रवाल ने कहा कलयुगी हर जीव को गीता का अनुसरन करना चाहिए क्योंकि यही एक ऐसा ग्रंथ गई जिससे कर्मो की परिभाषा समझी जा सकती है। पाप और पुण्य का भेद हमें गीता से ही सीखने को मिलता है।इसमे बताया गया है जिला सचिव बोबिन शर्मा ने कहा की अगर आप धर्म के रास्ते पर अग्रसर है तो भगवान को खुद आपके लिए आना पड़ता है,शर्त यह है आपका समर्पण पूर्णता धर्म के लिए होना चाहिए।
सबसे सरल मार्ग गीता का अनुसरन ही है
आत्मा का शुद्धिकरण करने का सबसे सरल मार्ग गीता का अनुसरन ही है। गीता यह बताती है कि अपने हक़ के लिए युद्ध करना गलत नहीं है। आज हम सभी सनातनियो को जागना ही होगा और धर्म के लिए आगे आना होगा और ऐसे लोगो को सबक सीखाना होगा जो अपशब्द और गलत वाणी का इस्तेमाल करते है।
[ads1]
जिला उपाध्यक्ष शिवम भसीन ने कहा की धर्म की रक्षा के लिए हम सदैव तैयार है और घर घर धर्म का प्रचार ऐसे ही करते रहेंगे। हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा। इस मुख्य अवसर पर प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल, प्रदेश धर्म प्रचार सचिव महेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवम भसीन, जिला सचिव बोबिन शर्मा, वार्ड अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मौजूद थे।








