डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। रविवार को यानि आज कोरोना के 1165 नए केस सामने आए हैं। जबकि सूबे में आज 41 लोगों की मौत हो गई है। अकेले लुधियाना में आज 365 पाजीटिव केस आए औऱ 14 लोगों की मौत हो गई। लुधियाना में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
[ads1]
पंजाब सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सूबे में 568 लोग कोरोना को हरा कर पहुंचे हैं। जबकि कोरोना लुधियाना में बेकाबू होता जा रहा है। सूबे में लुधियाना में सबसे ज्यादा पाजीटिव केस और मौत हो रही है। जबकि जालंधर, पटियाला भी कोरोना की जद में है। जालंधर में आज 187 औऱ पटियाला में 90 लोग करोना से संक्रमित हो गए हैं।
[ads1]
पढ़ें जिलेवार रिपोर्ट