डेली संवाद, नई दिल्ली
भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामले बढ़ते जा रही है। अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 34 लाख को पार कर गए हैं। कोरोना के कुल मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आने के बाद भारत अब मौतों के लिहाज से भी इस स्थान पर पहुंच चुका है। भारत में मरने वालों की संख्या 62 हजार के पार हो गई है।
[ads2]
कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अनलॉक 4.0 (Unlock-4) की चर्चा भी लोगों ने शुरू कर दी है। इसको लेकर गृह मंत्रालय की तैयारियां भी जोरों पर है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केंद्र सरकार से पहले ही राज्य में अनलॉक की गाइउलाइन (Unlock 4.0 guidelines) जारी कर दी है।







