ड्रग्स, डिप्रेशन और धोखा : CBI ने Rhea Chakraborty से पूछे ये सवाल, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Daily Samvad
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh Rajput) में शनिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से सीबीआई (CBI) फिर पूछताछ कर सकती है। रिया और उसके भाई शौविक को एक साथ बिठा कर पूछताछ की जा सकती है। रिया से कल CBI ने 10 घंटे तक पूछताछ की।

[ads2]

सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन रिया सवालों से घबराईं नजर आईं। कुछ सवालों के जवाब साफ-साफ नहीं दे पाईं। CBI को लगता है रिया कुछ अहम जानकारियां छिपा रही हैं. नारक।टिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी रिया को कभी भी समन भेज सकती है। सुशांत केस में अब तक जो खुलासे हुए हैं, उनसे ये इशारा मिलता है कि सुशांत की मौत के पीछे ड्रग्स, डिप्रेशन और धोखा हुआ है।

CBI को बताई 8 जून की पूरी कहानी

CBI के सामने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने अपना बयान दर्ज कराया है। 8 जून की पूरी कहानी सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताई है। पिठानी ने बताया, “8 जून की सुबह 11.30 बजे रिया अपना बैग भरकर घर से जाने लगी। रिया ने मुझसे सुशांत का ख्याल रखने के लिए कहा। उस समय सुशांत ने रिया से गले मिलकर, हाथ दिखाकर बाय किया।

कुछ देर बाद सुशांत की बहन मीतू घर पर पहुंचीं। मीतू दीदी सुशांत से खाना खाने का आग्रह कर रही थी लेकिन सुशांत ने ज्यादा खाना नहीं खाया। वो सुशांत को हमारे साथ घुल-मिलने की कोशिश कर रही थी लेकिन सुशांत ने रुचि नहीं दिखाई। मीतू दीदी जब घर पर थीं, तब सुशांत बार-बार पुरानी बातें याद करके रोने लगते थे।”

दिशा की मौत से परेशान हो गए थे सुशांत

दिशा की मौत की खबर सुनते ही सुशांत परेशान हो गए थे। पिठानी ने अपने बयान में कहा, “सुशांत को दिशा की मौत की खबर मिली। ये खबर सुनते ही सुशांत बेचैन हो गए। उसके बाद सुशांत कॉर्नरस्टोन नाम की कंपनी के मैनेजर उदय से लगातार बात करने लगे। श्रुति मोदी से पैर में चोट आने से इस कंपनी ने दिशा को कुछ दिनों के लिए सुशांत की सेलिब्रिटी मैनेजर का काम देखने के लिए भेजा था। 9 जून को दिशा की आत्महत्या की खबर हर जगह आने से सुशांत बेहद तनाव में आ गए थे।

इस टेंशन की वजह से सुशांत ने उस रात मुझे उनके साथ बेडरूम में सोने के लिए कहा और दिशा की मौत की पल-पल की जानकारी देने के लिए कहा। मैं सुशांत को उस मामले की सारी जानकारी देता रहा। 12 जून को मीतू को अपनी बेटी की याद आई और वो वापस अपने गोरेगांव के घर चली गईं। 13 जून को बिल भरने में मैंने सुशांत की मदद की। उस रात सुशांत बिना खाना खाए जूस पीकर सो गए।”

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है, तब से इस मामले से जुड़े लोगों पर शक गहराता जा रहा है। ड्रग्स का मामला इस केस को अलग ही रंग दे रहा है। ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट पर नया खुलासा हुआ है। इसमें रिया और दूसरे लोग डूबी (Doobie) नाम के नशीले पदार्थ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। चैट में नशीला पदार्थ ‘ब्लूबेरी कुश’ का भी जिक्र है।

[ads1]

रिया से CBI ने पूछ ड्रग्स से जुड़े सवाल

  • क्या आप ड्रग्स लेती हैं ?
  • क्या आपने कभी ड्रग्स लिया ?
  • क्या आप सुशांत को ड्रग्स देती थीं ?
  • व्हॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात का सच क्या है ?
  • कौन-कौन सी दवाइयां सुशांत की दी जाती थी ?
  • आपको CBD ड्रग कैसे और किससे मिला?
  • क्या आप जानती हैं कि CBD एक प्रतिबंधित ड्रग्स है ?
  • आपने सुशांत को CBD वाली कॉफी कितने समय दी?
  • क्या आपको CBD के साइड इफेक्ट्स की जानकारी थी ?
  • आपने शौविक के किसी दोस्त से ड्रग खरीदने की बात की?














Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *