डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में मंगलवार को कोरोना के 1522 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज दिन भर में कोरोना के संक्रमण से 59 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौत लुधियाना में 13 लोगों की हुई है, जबकि जालंधर में 8 लोगों को कोरोना से मौत हो गई है। अमृतसर में 7, पटियाला में 5 और कपूरथला में 4 लोगों की मौत हुई है।
[ads2]
पंजाब सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को लुधियाना में 216 तो जालंधर में 158 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसके अलाव एसएएस नगर में 211, पटियाला में 120 औऱ अमृतसर में 111 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
[ads1]
पढ़ें जिलेवार रिपोर्ट











