डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे साहिल सांपला को भी कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ 25 अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
शुक्रवार काे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे साहिल सांपला का टेस्ट पॉजिटिव आया। कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों को अपनी जांच करवाने की बात कही है। इसके अलावा 25 काेराेना के मरीज आने के बाद संख्या 7201 तक पहुंच गई है।
इससे पहले वीरवार को कोरोना से जिले में पांच मरीजों की मौत और पुलिस मुलाजिमों व डॉक्टरों सहित 243 लोग संक्रमित हो गए थे। इनमें से 12 मरीज बाहरी जिलों के हैं।
वीरवार को पटेल अस्पताल के डॉ. शमित चोपड़ा, निजी डॉक्टर तलविंदर सिंह, सदर थाना नकोदर का एसआइ व मुलाजिम, निजी अस्पताल मुलाजिम सेना अस्पताल के आठ सदस्य, ब्लू डार्ट कोरियर सर्विस का व इमरजेंसी एंबुलेंस का मुलाजिम कोरोना की चपेट में आया।








