डेली संवाद, जालंधर
सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस महिला विंग ने सोमवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को सब्जियां भेंटकर नाराजगी जताई। कांग्रेस महिला विंग की जिला प्रधान व पार्षद डा. जसलीन सेठी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।
डा. जसलीन सेठी ने कहा है कि आलू और प्याज के रेट आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के महंगे होने से घर का बजट गड़बड़ा गया है। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस महिला विंग भाजपा नेताओं के घर का घेराव कर उन्हें सब्जी भेंट कर रही है।
डा. जसलीन सेठी ने मनोरंजन कालिया को सब्जियों की टोकरी भेंट करते हुए कहा कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को अवगत करवाएं, जिससे गृहणियों को महंगाई की बोझ के नीचे न दबना पड़ा। उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
इस मौके पर डा. जसलीन सेठी और कांग्रेस की अन्य महिला नेताओं ने कहा कि सब्जी के साथ ही खाद्य सामाग्री की रेट भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों के जनजवीन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पब्लिक के लिए कोई ठोस कदम उठाए, जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके।