नई पीढ़ी को सनातन धर्म व हिंदू संस्कृति से अवगत कराना जरूरी : अनुपम शुक्ला

Daily Samvad
2 Min Read

ramleela

डेली संवाद, गोण्डा
श्री नवदुर्गा रामलीला समिति, खरगूचांदपुर की तरफ से श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महोत्सव का उद्धघाटन बेलरस पर्थमन के जिला पंचायत प्रत्याशी युवा भाजपा नेता अनुपम शुक्ला ने फीता काटकर किया। इस दौरान साथ मुख्य संचालक श्री चंद्रभान उर्फ गुड्डू तिवारी, मुख्य सहयोगी श्री वेद मणि तिवारी, युवा नेता सुशील तिवारी भी मौजूद रहे। राम विवाह समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अनुपम शुक्ला ने श्री रामचरित मानस की आरती उतारकर और मंच पर लगे वाद्य यंत्रों का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम वासियों को ओर से प्रमुख धार्मिक कार्यक्रमों का लगातार गांव में आयोजन करवाना बेहद सराहनीय कार्ये हैं। नई पीढ़ियों को सनातन धर्म व हिंदू संस्कृति से अवगत कराते रहना बहुत जरूरी है।

AAP नेता हरपाल सिंह चीमा का कैप्टन सरकार पर बड़ा प्रहार, देखें 

https://youtu.be/T40zWpdn-_s

इसके लिए उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी इसी तरह मिलकर अनवरत धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहें और आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिलता रहे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोविड-19 का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए हम सभी लोगों को पूर्ण सतर्कता के साथ रहकर आयोजनों को संपन्न कराना है।

अमृतमयी भजनों को सुन कर मंत्रमुग्ध

तत्पश्चात दूर दराज से आए हुए कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति करण के साथ राम विवाह मंचन कार्यक्रम का आगाज किया गया दर्शक दीर्घा में सैकड़ों की संख्या में बैठे राम भक्त अमृतमयी भजनों को सुन कर मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। जिसमें मुख्य सहयोगी श्री वेद मणि तिवारी, श्री रामायण दत्त तिवारी, श्री रमेशचन्द्र तिवारी, श्री सुरेश चन्द्र तिवारी, श्री राम शरण तिवारी, श्री लवकुश शरन तिवारी, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री प्रदीप कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू एवं समस्त सहयोगी गण मौजूद थे ।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *