डेली संवाद, जालंधर
एस.सी. कमीशन के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा पंजाब के पूर्व प्रधान विजय सांपला एवं उद्योगपति रवि सांपला की माता एवं युवा भाजपा नेता अमित सांपला आशु एवं ऐडवोकेट साहिल सांपला शाल्लु की दादी श्रीमती विमला सांपला का गत दिनों निधन हो गया था।
उनके निधन पर उनके पैतृक गांव सोफी में माँ बगलामुखी धाम फगवाड़ा के संचालक एवं उपासक पूज्य गुरु दीपक नैयर महराज विशेष रूप से पहुँच कर सांपला परिवार के साथ शोक व्यक्त किया।
माँ बगलामुखी धाम फगवाड़ा के संचालक एवं उपासक पूज्य गुरु दीपक नैय्यर महराज ने सांपला परिवार के साथ शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब सदा आपके परिवार के साथ खड़े हैं और माँ बगलामुखी जी के चरणों में प्रार्थना करते है की पूज्य माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और समूह सांपला परिवार को ये असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे।
इस मौक़े पर शोक व्यक्त करते हुए पार्षद वार्ड नम्बर 62 दीपक शारदा, कमेडियन भोटू शाह, पंजाबी फ़िल्मों के अभिनेता संदीप जीत पतीला एवं चमन लाल बंटी भी मौजूद थे।