माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने’ शो पर कोरोना का कहर, 18 क्रू मेम्बर्स की रिपोर्ट आई पाजीटिव

Daily Samvad
3 Min Read

dance diwane

sushil rinku kaku ahluwalia jagdish raja - rajinder beri

मुंबई: माधुरी दीक्षित ने ‘डांस दीवाने’ के तीसरे सीजन के जरिए इस साल एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी की. कलर्स पर लॉन्च हुए ‘डांस दीवाने’ के नए सीजन को इस साल फरवरी में भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया था. मगर इस वीकएंड पर शो की शूटिंग से पहले जब सभी कास्ट और क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट लिया गया, तो इस शो से जुड़े 18 क्रू मेम्बर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. सभी 18 क्रू मेम्बर्स फिलहाल होम क्वारंटीन हैं.

माधुरी दीक्षित के अलावा इस शो को धर्मेश और तुषार कालिया जज करते हैं, जबकि राघव जुएल शो को होस्ट करते हैं. मगर इनमें से किसी को भी कोरोना होने की खबर नहीं हैं जो शो और चैनल के लिए राहत की बात है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 18 क्रू मेम्बर्स कोरोना से ग्रस्त होने की खबर सही है मगर शो के तीनों जजों और होस्ट में से किसी को भी कोरोना नहीं हुआ है।

इस शो की शूटिंग एक बार फिर से 5 अप्रैल को होगी

उन्होंने आगे कहा कि एक ही शो के सेट पर इतने बड़े पैमाने पर लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना बेहद अफसोसजनक है और सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. अशोक दुबे ने कहा, “इस शो की शूटिंग एक बार फिर से 5 अप्रैल को होगी और शूटिंग से पहले एक बार फिर सभी का कोरोना का टेस्ट लिया जाएगा. पहले की तरह सिर्फ उन्हीं लोगों को शो की शूटिंग में हिस्सा लेने दिया जाएगा, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी।”

उल्लेखनीय है कि जब फिल्मीस्तान स्टूडियो में लगे शो के सेट पर शूटिंग के शुरू होने से पहले किये गये टेस्ट में एक साथ 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो शो के निर्माता अरविंद राव ने फुर्ती दिखाते हुए उन सभी पॉजिटिव क्रू मेम्बर्स को अन्य लोगों से रीप्लेस कर दिया। गौरतलब है कलर्स चैनल पर आनेवाले डांस बेस्ड रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर ये नियम बनाया गया है कि शूटिंग से पहले शूटिंग से जुड़े हर सदस्य का कोरोना टेस्ट किया जाता है. किसी भी सदस्य में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें शूटिंग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *