Big Breaking: पंजाब में लौह और इस्पात प्लांटों को तत्काल बंद करने के आदेश, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ की कई फैक्ट्रियां ठप, अमृतसर में 6 मौतों सें CM सख्त, जांच के आदेश

Daily Samvad
6 Min Read

amrinder singh

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को राज्य में लौह और इस्पात उद्योगों की गतिविधियां बंद करने के हुक्म दिए जिससे मैडीकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने इसके साथ ही राज्य में, जहाँ कि आज सुबह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीज़ों की मौत हो गई, ऑक्सीजन की कमी के कारण पैदा हुए संकट के मद्देनज़र तुरंत ही राज्य और ज़िला स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी हुक्म दिए।

मुख्यमंत्री ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को शहर के अस्पताल में घटित दर्दनाक हादसे की गहराई के साथ जांच शुरू करने के भी हुक्म दिए। डिप्टी कमिश्नर को अस्पताल में हुई मौतों बारे तथ्यों आधारित जांच करने और हुई मौतों का कारण पता लगाने के लिए कहा गया है। पहली नज़र में लगता है कि अस्पताल द्वारा सरकार के उन हुक्मों का उल्लंघन किया गया है जिनके अंतर्गत ऑक्सीजन की कमी के साथ जूझ रहे समूह प्राईवेट अस्पतालों को अपने मरीज़ सरकारी मैडीकल कॉलेजों में तबदील करने के लिए कहा था।

दो सदस्यीय समिति भी बनाई गई है

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार डिप्टी कमिश्नर द्वारा पी सी एस अधिकारी डॉ. रजत ओबरॉय (डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय निकाय) जो कि मौतों का अध्ययन करने वाली समिति के इंचार्ज भी हैं और सिविल सर्जन अमृतसर पर अधारित दो सदस्यीय समिति भी बनाई गई है जिससे हादसे की जांच की जा सके।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अलग-अलग अस्पतालों से आ रही ऑक्सीजन की कमी की खबरों के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनज़र और पंजाब को मौजूदा समय में अलॉट की जाती ऑक्सीजन की थोड़ी मात्रा को देखते हुए, उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष पहले ही यह मुद्दा उठाते हुए तत्काल तौर पर कोटा बढ़ाने की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सचिव विनी महाजन इस मुद्दे की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से अचानक ही मरीज़ों की बढ़ी संख्या के कारण पंजाब को ऑक्सीजन की बड़ी मात्रा में ज़रूरत पैदा हो गई है।

औद्योगिक गतिविधियां बंद करने का हुक्म

लौह और इस्पात के प्लांटों में औद्योगिक गतिविधियां बंद करने का हुक्म देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने फ़ैसले बारे केंद्र सरकार को अवगत करवा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग से मैडीकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए थर्मल प्लांटों को इस्तेमाल किए जाने सम्बन्धी व्यावहारिकता रिपोर्ट भी माँगी है। पंजाब में बीते कुछ दिनों दौरान ऑक्सीजन की माँग में काफ़ी विस्तार हुआ है। यह माँग मौजूदा समय के दौरान 250 एम टी पर खड़ी है और कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र आने वाले दिनों में यह माँग 300 एम टी तक पहुँच सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों के अंतर्गत अनुबंधित ऑक्सीजन सप्लाई की भी समीक्षा की जाये जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि ऑक्सीजन की सप्लाई ज़रूरत अनुसार राज्यभर में व्यावहारिक और तर्कसंगत ढंग के साथ की जा सके। सप्लायरों द्वारा ऑक्सीजन की कीमत में वृद्धि की रिपोर्टों बारे प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य को थोक सप्लायरों के साथ कीमत के मुद्दे पर विचार करके हल करने और अंतिम फ़ैसले बारे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को अवगत कराने के लिए कहा।

एल-2 बिस्तरों की संख्या बढ़ाने में भी मदद

एक अन्य फ़ैसले में मुख्यमंत्री ने पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन को पहले मंज़ूर किये 50 ऑक्सीजन कंसनट्रेटरों सहित 100 और ऑक्सीजन कंसनट्रेटरों का इंतज़ाम करने के लिए कहा जो कि कोविड संस्थानों में पहले ही इस्तेमाल किये जा रहे ऑक्सीजन कंसनट्रेटरें के अतिरिक्त हों। उन्होंने यह भी बताया कि मरीज़ों की मौजूदा संख्या वाली एल-2 संस्थाओं की इन ऑक्सीजन कंसनट्रेटरों के साथ काफ़ी मदद हो सकती है और इन संस्थाओं में एल-2 बिस्तरों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है जैसे कि तरन तारन और गुरदासपुर में जहाँ कि और एल-2 बिस्तरों की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख सचिव उद्योग को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल तौर पर उद्योग भवन, चण्डीगढ़ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये, जिसमें डायरैक्टर उद्योग एवं वाणिज्य के अलावा पर्सानल विभाग द्वारा ज़रूरत पड़ने पर अपने अफ़सर मुहैया करवाकर मदद की जा सके। प्रमुख सचिव उद्योग को जल्द ही जिलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा गया है।

बाहर से आने वाली ऑक्सीजन की सारी सप्लाई पर सरकार कड़ी नज़र

प्रांतीय कंट्रोल रूम यह यकीनी बनाएगा कि पंजाब के अंदर से और बाहर से आने वाली ऑक्सीजन की सारी सप्लाई पर सरकार कड़ी नज़र बनाए रखे। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पंजाब पुलिस को इस सम्बन्धी अपेक्षित मदद मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए। ज़िला स्तर के कंट्रोल रूमों द्वारा सभी ऑक्सीजन विक्रेताओं, सप्लायरों, बॉटलरों और प्रत्येक अस्पताल के लिए फिर से भराई करने वालो की मैपिंग की जाये जिससे ऑक्सीजन की ज़रूरत अनुसार सप्लाई किये जाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बनवाने जा रहे है ड्राइविंग लाइसेंस तो पहले पढ़ ले ये खबर Jalandhar News: जालंधर में MLA रमन अरोड़ा के घर आज फिर पहुंची विजिलेंस, मंडी कारोबारी सहित कई लोग हु... Daily Horoscope: दिन आपका उतार-चढ़ाव से होगा भरा, वाणी पर रखें संयम; पढ़ें राशिफल Weather Update: पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट जारी, जाने वजह Haryana News: भाजपा नेता की जूतों से पिटाई, RTI लगाने को लेकर अफसर के दफ़्तर में मारपीट, पगड़ी भी उतरी... Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी, आज के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दी... Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान: सांप्रदायिक हिंसा में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत Punjab News: भ्रष्टाचार के आरोप में जालंधर के MLA रमन अरोड़ा गिरफ्तार, इन लोगों ने की थी विजिलेंस में... War Against Drugs: 161 नशा तस्कर 6.2 किलो हेरोइन, 76 हज़ार रुपए की ड्रग सहित गिरफ़्तार Punjab News: हरजोत बैंस के प्रयास लाए रंग, केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने ...