इनोसैंट हाट्र्स में बोरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ‘माइंडफुलनेस एंड वेल बीइंग इन द न्यू नॉरमल’ विषय पर वैबीनार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
बोरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट द्वारा महामारी के दौरान बच्चों में बढ़ रही शारीरिक अस्वस्थता तथा मानसिक तनाव को दूर करने के लिए वैबीनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘माइंडफुलनेस एंड वेल बीइंग इन द न्यू नॉरमल’। इस वैबीनार में लुधियाना से प्रसिद्ध न्यूट्रीशनिस्ट एंड लाइफस्टाइल कोच अन्विता चटवाल, जालन्धर से डा. नूपुर सूद एमबीबीएस एमडी पेडियाट्रिक्स इनोसैंट हाट्र्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं प्रसिद्ध साइकोलॉजिस्ट एवं मास्टर ट्रेनर हिमानी सिंह मित्तल को स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया।

मॉडरेटर की भूमिका कल्चरल हेड, मोटिवेशनल स्पीकर, हॉलिस्टिक हीलर ऑफ इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से शर्मिला नाकरा ने निभाई। आमंत्रित वक्ताओं ने वर्तमान समय में बच्चों के लिए अभिभावकों के मन में चल रहे संशयों का निवारण किया। डा. नूपुर सूद ने बताया कि आजकल बच्चों की इंयुनिटी को इस प्रकार बढ़ाया जाए, उनकी हाइपर एक्टिविटीका, मोटापा एवं महामारी की तीसरी लहर से बच्चों को कैसे बचाया जाए, को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।

भोजन में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल करना अत्यंत आवश्यक

डाइटिशियन अन्विता चटवाल ने अभिभावकों को समझाया काफी हद तक बच्चों के खान-पान का असर उनके मानसिक व शारीरिक बदलाव पर पड़ता है इसलिए उन्हें अपने प्रतिदिन के भोजन में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। मनोविज्ञानी हिमानी मित्तल ने बताया कि बच्चों ने मानसिक तनाव को कम करने के लिए उनकी इंयुनिटी को बढ़ाने के लिए एवं उनके स्वभाव में आ रहे बदलावों के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

अभिभावकों को चाहिए कि वह खाने में संतुलन बनाने के लिए साथ-साथ घर के वातावरण को भी खुशनुमा तथा सकारात्मक बनाए। बच्चों के साथ वक्त कारूर बिताए तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो जाएगा। आमंत्रित अतिथियों ने अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी जवाब दिए। बैवीनार में अंत में शर्मिला नाकरा ने सभी अभिभावकों एंव आमंत्रित स्पीकर्स का धन्यवाद किया।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *