कोरोना काल में राशन, भरण पोषण भत्‍ते के बाद कमजोर आय वर्ग को योगी सरकार की एक और सौगात

Daily Samvad
4 Min Read

मजदूरों, गरीबों और श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्‍सीन लगाएगी योगी सरकार। आर्थिक रूप से कमजोर, दैनिक रोजगार करने वालों के लिए यूपी में 14 से विशेश वैक्‍सीनेशन अभियान।  ठेला, रेहड़ी, आटो, टैंपो, रिक्‍शा, सब्‍जी विक्रेताओं, दूधियों के वैक्‍सीनेशन के लिए योगी सरकार का विशेष अभियान।

yogi adityanath gorakhpur

डेली संवाद, लखनऊ
मुफ्त राशन और भरण पोषण भत्‍ते के बाद कोरोना काल में कमजोर आय वर्ग को योगी सरकार एक और सौगात देने जा रही है। मजदूर, गरीब और दैनिक रोजगार करने वालों के लिए यूपी में विशेष वैक्‍सीनेशन अभियान चलने जा रहा है। ठेला, रेहड़ी, खोमचा लगाने वाले और आटो, टैंपो, रिक्‍शा चलाने वालों के लिए योगी सरकार विशेष वैकसीनेशन अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सब्‍जी, फल और दूध बेचने वालों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

प्रतिदिन सीधे लोगों के संपर्क में आने वाले इन दैनिक रोजगार करने वालों के लिए सीएम योगी ने खास तौर से वैक्‍सीन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। तय योजना के मुताबिक 14 जून से प्रदेश भर में यह खास वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। ड्राइवरों के लिए हर जिले में आरटीओ कार्यालय और स्‍ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम या नगर पालिका कार्यालयों में दो ,दो वैक्‍सीनेशन बूथ बनाए जाएंगे।

विशेष वैक्‍सीनेशन शुरू करने वाला यूपी देश का पहला राज्‍य

अभियान के तहत सब्‍जी और दूध बेचने वालों के साथ ठेला लगाने और आटो चलाने वालों के लिए वैक्‍सीन के खास सेंटर बनाए जाएंगे। वैक्‍सीन सेंटर एंबुलेंस समेत आकस्मिक चिकित्‍सा सुविधाओं से लैस होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए विशेष वैक्‍सीनेशन अभियान की योजना शुरू करने वाला यूपी देश का पहला राज्‍य है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइंस के मुताबिक प्रत्येक जिले के आरटीओ ऑफिस में प्रतिदिन कम से कम 100 कामर्शियल वाहन चालकों (बस, टैक्सी आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों) और बसों के कण्डक्टरों को वैक्‍सीन के डोज दिए जाएंगे। इसके लिए 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो बूथ स्थापित किए जाएंगे। इनमें एक 45 वर्ष से अधिक और दूसरा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिये होगा। यह वर्कप्लेस सीबीसी की तरह काम करेगा।

नगर पालिका कार्यालयों में 2 स्ट्रीट वेंडर्स बूथ बनाए जाएंगे

बूथों पर संबंधित कार्यालय की सूचना के अनुसार पंजीकृत कामर्शियल वाहन चालकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्‍सीन दी जाएगी। महानगरों में नगर निगम और अन्‍य शहरों में नगर पालिका कार्यालयों में 2 स्ट्रीट वेंडर्स बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर प्रतिदिन कम से 100 रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेता व रिक्शा, ठेला चालकों को वैक्‍सीन दी जाएगी। इसके लिये 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले दो बूथ बनाए जाएंगे।

योगी सरकार इस विशेष वैक्‍सीनेशन अभियान के जरिये जहां दैनिक रोजगार से जुड़े लाखों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्‍सीन का सुरक्षा कवर देने जा रही है वहीं , उसकी योजना आम तौर पर सीधे लोगों के संपर्क में आने वाले इस वर्ग के वैक्‍सीनेशन से कोरोना के खिलाफ यूपी की लड़ाई को और मजबूती देने की है। इस खास अभियान के लिए प्रदेश स्‍तर पर तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि योगी सरकार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी विशेष वैक्‍सीनेशन अभियान प्रदेश भर में चला रही है। योगी सरकार कमजोर आय वर्ग के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्‍ध कराने के साथ ही भरण पोषण भत्‍ता भी दे रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *