नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे काफी कम होती जा रही है। संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है और एक बार फिर से नई ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। रेल मंत्री और उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railways) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रेलवे अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल द्वारा, 6 और ट्रेन सेवायें शुरु की जा रही हैं।
विभिन्न राज्यों को कनैक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी, और यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित सफर उपलब्ध करायेंगी। pic.twitter.com/EMBFAQ3U82
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 9, 2021
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा कई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि विभिन्न राज्यों को कनेक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी, और यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी।
उत्तर रेलवे चलाने जा रहा 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे (Northern Railway) अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 62 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेनें 10 से 18 जून के बीच शुरू होंगी और अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेंगी। उत्तर रेलवे ने इस बारे में ट्वीट और बयान जारी करके जानकारी दी है और ट्रेनों की डिटेल्ड लिस्ट भी जारी की है। आइए जानते हैं किस रुट पर कौन सी ट्रेन चलेगी।
~IMPORTANT INFORMATION~
~KIND ATTENTION RAIL PASSENGERS~
For the convenience of passengers, Railways have decided to restore the following special trains from the dates shown against each :- pic.twitter.com/7uowJUs07x
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 8, 2021







