डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा है कि पंजाब की सियासी उठापटक के बीच बदलते समीकरणों से यह साबित होता है कि भाजपा को कमजोर कहने वाले दल की अपनी सियासी जमीन खिसकी हुई है। हाल ही में भाजपा के साथ दशकों तक सत्ता सुख भोगने वाली शिरोमणि अकाली दल इसका जीता जागता उदाहरण है।
सुनील ज्योति ने कहा कि आज बसपा से गठबंधन कर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस बात का प्रमाण दे दिया शहरों और कस्बों में अकाली दल का कोई आधार नहीं। और तो और गठबंधन भी उस पार्टी के साथ किया जिस पार्टी को अपने ही गढ़ मतलब उत्तर प्रदेश में कई बार मुंह की खानी पड़ी और पंजाब में भी जिसका पिछले 10 साल से एक भी विधायक नहीं है।
सुखबीर बादल राजनीतिक पार्टियों में सेंधमारी कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल जो विभिन्न पार्टियों में सेंधमारी का प्रयास करते रहे और किसान आंदोलन की आग में भी डालते हुए भाजपा से अलग हुए उनको अब बसपा के आगे घुटने टेकने पड़े और जिन नेताओं को प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयास कर रहे थे उनका भी हाल ऐसा हुआ जैसे आसमान से गिरे खजूर में अटके। भारतीय जनता पार्टी का संगठन शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर और भी मजबूत हुआ है, पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने बल पर 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पंजाब प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी।
सुनील ज्योति ने कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पहले नहीं लड़ती थी वहां के कार्यकर्ता अकाली दल के मंत्रियों, विधायकों और जत्थेदारों के शोषण से मुक्त होकर अपने विधायक चुनने के लिए तत्पर है और जी जान लगाकर अपनी सरकार चुनेंगे।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी चुनाव
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सक्षम नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव पूर्ण जोश के साथ लड़कर भारतीय जनता पार्टी का परचम पंजाब प्रदेश में लहराएंगे । आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जुबान पर यही नारा है हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार ,अर्पित कर दो तन मन धन, मांग रहा बलिदान वतन, जो मातृभूमि के काम ना आया वह जीवन बेकार, हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार।







