डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर में ठग ट्रेवल एजैंटों की लूट जारी है। कुछ समय पहले ठगी के आरोप में जेल की हवा खाकर आई एक महिला ट्रेवल एजेंट ने फिर से ठगी की दुकान खोल दी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस रजिस्ट्रेशन नंबर की आड़ में उक्त महिला ने ट्रेवल एजेंसी का दफ्तर खोला, उस के असल मालिक का अता-पता नहीं है।
खुद को वीजा एक्सपर्ट बता कर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देने वाली इस महिला ठग ने बस स्टैंड के पास फिर से दफ्तर खोल कर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देना शुरू किया कर दिया है। इससे पहले भी विदेश भेजने का झांसा देकर उक्त महिला ट्रेवल एजैंट ने लाखों रुपए ठगे हैं। यही नहीं, उक्त ट्रेवल एजैंट ने जाली वीजा लगाकर लोगों से लाखों रुपए ठगे थे।
जानकारी के मुताबिक जाली वीजा बनाकर युवकों को कनैडा भेजने के नाम पर ठगी करती रही। जाली वीजा बनाकर युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे थे। युवक की शिकायत पर उक्त ठग महिला के खिलाफ मोहाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद इसे जेल भेज दिया गया था।
उक्त महिला ठग जमानत पर छूटते ही फिर से जालंधर के रंजीत नगर में बस स्टैंड के पास ट्रेवल एजैंट का दफ्तर खोलकर युवकों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। उक्त महिला ठग खुद को वीजा एक्सपर्ट बता कर युवकों को कनैडा समेत अऩ्य देशों का वीजा लगाने का झांसा दे रही है।







