डेली संवाद, जालंधर
पंजाब इस्टीच्यूट आफ मडिकल साइसिज (पिम्स) में जालंधर के सिविल अस्पताल की ओर से कोरोना की वेक्सीन कोवीशील्ड लगवाई गई।इस केंप में 18 से 44 साल के 300 लोगों और पिम्स से स्टाफ को कोवीशील्ड की पहली डोज लगाई गई।
जानकारी देते हुए पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि कहा कि जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी के दिशा निदेर्शों के अनुसार सिविल अस्पताल की ओर से पिम्स में 18 से 44 साल के पिम्स के स्टाफ और लोगों को कोवीशील्ड वेक्सीन का पहला टीका लगाया गया। अमित सिंह ने पिम्स में इस केंप के आयोजन के लिए डीसी घनश्याम थोरी और जिला प्रशासन का आभार जताया जताया।
उन्होंने कहा कि इस केंप में पूरी सावधानियों का इस्तेमाल किया गया है। पिम्स की डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. कुलबीर कौर ने कहा कि जितनी जल्दी एसे केंप लगते रहेंगे उतनी ही जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। इसके लिए हमें सरकार की दी हुए हिदायतों का पालन करना होगा।उन्होंने पिम्स के स्टाफ का इस सहयोग के लिए और जिन लोगों ने वेक्सीन लगवाई है उनका भी धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से भी वेक्सीन लगाऩे की अपील की।







