शौक: एक करोड़ रुपये में बिकी व्हिस्की की एक बोतल, आखिर क्या है इस व्हिस्की के बोतल का राज, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

जॉर्जिया। अभी तक आपने महंगी से महंगी शराब के बारे में सुना होगा, उसकी कीमत एक लाख या दस लाख तक हो सकती है, यह भी जाना होगा, लेकिन जब आपकी सोच से इतर शराब की कीमत हो तो आप क्या कहेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं एक करोड़ रुपये में बिकी एक व्हिस्की की बोतल की। एक सदी पुरानी व्हिस्कि की एक बोतल की कीमत 1 करोड़ रुपये है। दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी एक करोड़ रुपये से अधिक में हुई है।

ये व्हिस्की 250 साल पुरानी है, जिसे इसकी असली कीमत से छह गुना अधिक दाम पर नीलाम किया गया। 19वीं सदी की ये बोतल अब 137,000 डॉलर यानी एक करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुई। इसे जॉर्जिया के लैग्रेंज में एक जनरल स्टोर में बोतलबंद किया गया था।

व्हिस्की को 1860 के दशक में बोतलबंद किया गया

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 के दशक में बोतलबंद किया गया था, लेकिन अभी तक बोतल में रखी हुई शराब खराब नहीं हुई। यह लिक्विड तकरीबन एक सदी पुराना है। बताया जा रहा है कि ये व्हिस्की मशहूर फाइनेंसर जे.पी. मॉर्गन की हुआ करती थी।

व्हिस्की की बोतल पर एक लेबल लगा है जिसपर लिखा है कि यह Bourbon शायद 1865 से पहले बनाया गया था, जो कि जेपी मॉर्गन के तहखाने में थी। मॉर्गन की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति से ये मिली।’ व्हिस्की नीलामी के बाद कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि जेपी मॉर्गन ने खुद 1900 के आसपास बोतल खरीदी थी। बाद में उन्होंने इसे अपने बेटे को दे दिया, जिसने 1942 और 1944 के बीच इसे दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर जेम्स बायर्न्स को दे दिया।

बाढ़ से मचा हाहाकार, देखें Live 

https://youtu.be/1y2IdclRUws













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *