पंजाब: सरकार ने COVID की तीसरी लहर की तैयारियों के लिए 331 करोड़ रुपए का किया ऐलान

Daily Samvad
4 Min Read

corona punjab news

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार की तरफ से संभावित तीसरी लहर से पहले इस महीने विशेष तौर पर 6-17 वर्ष की आयु के बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हुये तीसरा सैंटीनल सीरो-सर्वे शुरू किया जायेगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज एमरजैंसी कोविड रिस्पांस के लिए पहले अलाट की राशि के इलावा अतिरिक्त 331 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया है।

इससे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में संक्रमण के चलन का पता लगाने के लिए बच्चों को आधार बना कर सीरो सर्वे करवाने वाला पंजाब देश का अकेला राज्य बन जायेगा। मुख्यमंत्री ने हर जिले में बच्चों के इलाज के लिए एक -एक यूनिट (पीडीऐट्रिक यूनिट) और राज्य के लिए बच्चों के इलाज के लिए प्रथम दर्जे का केंद्र स्थापित करने के आदेश भी दिए।

मैडीकल ग्रेड आक्सीजन की 24 घंटे उपलब्धता

उन्होंने आगे ऐलान किया कि सरकार मैडीकल ग्रेड आक्सीजन की 24 घंटे उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए हर जिले में एलएमओ स्टोरेज टैंक भी स्थापित करेगी। उन्होंने आगे बताया कि हरेक जिले, सब -डिविज़न और सीएचसी स्तर पर मैडीकल गैस पाइपलाइन सिस्टम भी स्थापित किये जाएंगे और इसके साथ ही 17 और आरटीपीसीआर लैबज़ की स्थापना करने का ऐलान भी किया। कैप्टन अमरिन्दर ने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बैडों की संख्या बढ़ा कर 142 कर दी जायेगी और टेली मैडिसन और टैलीकंसलटेशन के लिए एक हब और स्कोप माडल भी स्थापित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे सैंटीनल सीरो-सर्वेक्षण के नतीजों का प्रयोग अन्य पाबंदियाँ निर्धारित करने के लिए किया जायेगा क्योंकि राज्य तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय पाबंदियों के लिए आटो ट्रिग्गर विधि के साथ जीआईऐस आधारित निगरानी और रोकथाम के उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग को सभी पदों की भर्ती में तेज़ी लाए

डा. के के तलवाड़ ने मुख्यमंत्री के एक सवाल के जवाब में बताया कि पहली और दूसरी लहर में, संक्रमित हुए लोगों में से 10 फ़ीसद 18 वर्ष से कम आयु के थे और जब इस तरह के अनुमानों का समर्थन करने के लिए कोई ठोस आंकड़े नहीं थे, तो राज्य तीसरी लहर में बच्चों के और ज्यादा मामलों के प्रबंधन के लिए तैयारी कर रहा था।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सभी पदों की भर्ती में तेज़ी लाने के लिए कहा जिसके लिए कैबिनेट की मंज़ूरी पहले ही ली जा चुकी है। उन्होंने ज़िक्र किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई को वाक-इन इंटरव्यूज़ के लिए 481 माहिरों की भर्ती के लिए इश्तेहार पहले ही जारी कर दिया गया था। मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग ने भी आने वाले महीने में पद भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

कैप्टन अमरिन्दर ने तीसरी लहर की तैयारी की रणनीति पर संतोष प्रकट करते हुये कहा कि एक दिन में 40,000 – 45,000 के करीब टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें और ज्यादा आबादी और अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके इलावा हर पाज़ेटिव मरीज़ के पीछे संपर्क ट्रेसिंग 18 तक बना कर रखी गई है।

छा गए गुरु: जालंधर में NAVJOT SIDHU का बारिश के बीच जोरदार स्वागत

https://youtu.be/YnJ2bCTu2B4














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *