डेली संवाद, जालंधर
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा जय गुरुदेव संगत जालंधर की तरफ से विशाल लंगर और भंडारे का आयोजन किया गया। संगत के पंजाब अध्यक्ष दीनानाथ प्रधान, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल के साथ संगत के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित किए गए लंगर औऱ भंडारे में मुख्य रूप से सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी ने हाजिरी लगाई।
इस मौके पर विधायक राजिंदर बेरी ने संगत के साथ लंगर का आनंद लिया।
इस अवसर पर बद्री प्रसाद, रामकरन, गया प्रसाद, गोली प्रसाद, सुखराम, काली प्रसाद, मुलायम, सुरेश सिंह, तृप्त नारायण शुक्ला, रामसागर, रामजनम, राहुल आदि ने लंगर वितरित करने की सेवा निभाई।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय गुरुदेव संस्था पंजाब की तरफ से अटूट लंगर, देखें Live
https://www.youtube.com/watch?v=dSi4vJ5Vups