बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन ने गुरद्वारा नानक झीरा बिदर में अध्यापक दिवस पर गुरू श्री गुरू नानक देव जी के उपदेशों पर चलने का लिया संकल्प

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना
बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन की तरफ से आज अध्यापक दिवस पर गुरद्वारा नानक झीरा बिदर में अध्यापक दिवस का आयोजन करके विश्व के सबसे बड़े अध्यापक श्री गुरू नानक देव जी के उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया गया।

फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व संरक्षण मलकीत सिंह दाखा ने कहा कि आज हम सभी अध्यापक दिवस मना रहे है। हम आज विश्व के सबसे बड़े अध्यापक श्री गुरू नानक देव जी के बताए मार्ग पर चल कर उनकी शिक्षायों को जीवन में अपनाने की बेहद जरूरत है। बावा व दाखा ने फाऊडेंशन की तरफ से गुरद्वारा नानक झीरा बिदर के मुख्य प्रबंधक पुनीत सिंह का विशेष सम्मान करते हुए उनके द्वारा निभाई जा रही सेवायों की भरपूर प्रशंसा की।

सिख धर्म के प्रचार व पसार की जरूरत

गुरद्वारा नानक झीरा बिदर के मुख्य प्रबंधक पुनीत सिंह ने बाबा बंदा सिंह बहादुर फाऊडेंशन द्वारा देश विदेश में की जा रही सरगर्मियों की प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे यकीनन तौर पर दुनियां भर के लोगों को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की निडरता व बहादुरी व उनके बलिदान के बारे में जानकारी मिल रही है। आज सिख धर्म के प्रचार व पसार को ओर प्रचंड करने की जरूरत है।

बावा ने महाराष्ट्र व कर्नाटका सरकार से ये पुरजोर मांग की श्री हजूर साहिब से लेकर गुरद्वारा नानक झीरा बिदर तक फोर लेन सडक़ का निर्माण तेजी से करवाया जाए। क्योंकि इस समय सडक़ की हालत बेहद खस्ता में है। जिस कारण दुनियां भर से आने वाली संगतों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फोर लेन के निर्माण को लेकर फाऊडेंशन का शिष्टमंडल जल्द ही देश के ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके मांग पत्र सौंपगा।

ये लोग मौजूद थे

इस अवसर पर बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन महाराष्ट्र इकाई के प्रधान अमनदीप सिंह,सुशील कुमार शीला, प्रदीप सिंह सगू,साजन मल्हौत्रा,अशोक रामगढिय़ा,दविंदर सिंह लापरां,अमृतपाल सिंह,करनैल सिंह,मनहजूर सिंह,रूपराज सिंह, करनैल सिंह ,कैप्टन बलबीर सिंह,तरलोचन सिंह,निर्मल सिंह,अमनदीप बावा,सुरिंदर कौर बावा, रजनी बावा,अर्जुन बावा,पूजा बावा,रेशम सिंह सगू,सवरन कौर सगू,अमरिंदर सिंह जस्सोवाल आदि शामिल हुए। फोटो बाबा बंदा सिंह बहादुर फाऊडेंशन के पदाधिकारी गुरद्वारा नानक झीरा बिदर के मुख्य पं्रबधक पुनीत सिंह को सम्मानित करते हुए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *