डेली संवाद, चंडीगढ़
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन पंजाब के प्रधान अमरवीर सिंह ने आज सूबे के फाइनांशियल कमिश्नर टैक्सेशन ए.वेणु प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान अमरवीर सिंह ने ए.वेणु प्रसाद को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने एक्साइज फीस को लेकर मांग पत्र सौंपा है।
पढ़ें मांग पत्र








