मां भगवती की चौकी तोबड़ी मोहल्ला में धूमधाम से मनाया, पार्षद दीपक शारदा ने लगाई हाजिरी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
मां चिंतपूर्णी सभा की ओर से तीसरा वार्षिक मां भगवती की चौकी तोबड़ी मोहल्ला में बहुत धूमधाम से करवाएगी जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध भजन मंडलियों ने हिस्सा लेकर मां भगवती का गुणगान किया और सारे क्षेत्र को भक्ति में रूप दिया। मां भगवती चौकी में वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा विशेष रूप से उपस्थित होकर मां की पवित्र ज्योति का आशीर्वाद लिया और तीसरी विशाल मां भगवती चौकी की सबको बधाई दी।

पार्षद दीपक शारदा ने कहा कि आपका क्षेत्र बहुत सौभाग्यशाली है कि आप सब को मां भगवती की चौकी कराने का शुभ अवसर मिलता है मैं और मेरे विधायक बावा हेनरी सदा आप सब की सेवा में हैं और सदा आपकी सेवा में रहेंगे। आपकी सोसाइटी को जिस भी तरह की हमारी मदद एवं हमारी जरूरत पड़े हम सदा आपकी सोसाइटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

इस मौके पर आनद लाल, बीरू, केशा, अमित, सोनू, विशाल, केशव, अशोक,सोनू, संजीव सहदेव, मोनू, गोपी, हरीश, राजू, निर्मल जीत सिंह, राम लाल, भगवान दास, रिशाल कुमार, धर्मिन्दर, अमित कुमार नोना, काका, राजा सिंह चानन, पवन कुमार, विनोद शारदा, उमेश कुमार सहित सभा के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

नितिन गडकरी की कार 170 kmph की रफ्तार से दौड़ी, देखें

https://youtu.be/HPb37nJMGtY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *