डॉ. संजय शुक्ला
डेली संवाद, बलरामपुर
सीसीटीवी कैमरों में देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कैद की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए शारदीय नवरात्र में देवी पाटन से 105 बसें चलाई जाएंगी। मेला परिसर की साफ-सफाई का जिम्मा 250 कर्मचारियों के कंधों पर होगा। 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में लगने वाले राजकीय मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद इंतजाम कराए जा रहे हैं जिसको लेकर मंदिर सभागार में जिला अधिकारी श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं मुहैया कराने का निर्देश जिला प्रशासन के आला अफसरों को दिया। जिला अधिकारी श्रुति शर्मा ने एसडीएम तुलसीपुर रोहित कुमार मौर्य को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर के मेला का नोडल अधिकारी नामित कर दिया है।
अस्थाई पुलिस थाना बनाया
सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में अस्थाई पुलिस थाना बनाया जाएगा। हालांकि पहले से ही यहां पर महिला पुलिस चौकी स्थापित है किंतु सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे पर्याप्त नहीं माना गया। पर्याप्त पुलिस बल तैनात की जाएगी। होमगार्ड पीआरडी जवान हुआ रैपिड एक्शन फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मेला परिसर में बड़ी संख्या में महिला आरक्षण को तैनात किया जाएगा।
पुलिस विभाग की तरफ से सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। डॉग स्क्वायड तैनात किए जाएंगे। मेले में चेन स्नेचिंग हुआ पाकिट मार जैसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। खुफिया पुलिस मेले में तैनात रहेगी। मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था चाक चौबंद रहेगा। मेले में अग्निशमन दस्ता भी तैनात रहेगा। पवित्र सूर्य कुंड में जल पुलिस तैनात की जाएगी। नौकायन करने वालों को लाइफ जैकेट दिया जाएगा।
सफाई की व्यवस्था के लिए 250 कर्मचारी
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि मेले के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था के लिए 250 कर्मचारी लगाए जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह व अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर को साफ सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। जल निकासी स्वच्छ शौचालय व कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर नगर देखेंगे। अधीक्षण अभियंता ललित कुमार मेले के दो उड़ान 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। पथ प्रकाश की व्यवस्था अधिशासी अभियंता तुलसीपुर करेंगे।
अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार सिंह पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज की 40 और प्राइवेट 65 बसों को लगाया जाएगा। एआरएम रोडवेज व यह आरटीओ बसों का इंतजाम कर आएंगे। तुलसीपुर चौराहे पर अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा और बसों के आने जाने की समय सारणी और रेट लिस्ट लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रेलवे प्रशासन की तरफ से मेला स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया जाएगा।
सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी
कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। अस्थाई चिकित्सालय में 24 घंटे स्विफ्ट बार मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के सभी सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा। कंट्रोल रूम पर तैनात अफसर व कर्मी श्रद्धालुओं की समस्याओं का निराकरण कराएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल प्रशिक्षु आईएएस अजय कुमार जैन शिव कुमार प्रभात सिंह प्रतिनिधि चेयरमैन नगर पंचायत तुलसीपुर पप्पू फिरोज व ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की आदि मौजूद रहे।
नवजोत सिद्धू देश की सुरक्षा के लिए खतरा, पाक PM और सेना प्रमुख से उसकी दोस्ती, देखें
https://youtu.be/AOFy1YP_sz0







