पंजाब की नई कैबिनेट की शपथ से पहले एक मंत्री की छुट्टी, इनकी जगह नया नाम जोड़ा

Daily Samvad
2 Min Read

चंडीगढ़। पंजाब के नए मंत्री आज शपथ लेंगे। चन्नी कैबिनेट की शपथ शाम 4:30 बजे निर्धारित की गई है। हालांकि, इससे पहले ही बड़ी खबर आ रही है कि कुलजीत नागरा को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। उनकी जगह अमलोह से विधायक काका रणदीप नाभा मंत्री बनाया जा रहा है। नागरा वर्किंग प्रधान हैं, इसलिए उन्हें संगठन में काम करना होगा। शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट राजभवन भेज दी गई है।

वहीं, नए मंत्रिमंडल में शामिल राणा गुरजीत के नाम का विरोध तेज हो गया है। पंजाब के दोआबा क्षेत्र के विधायकों ने इसका विरोध किया है। राणा गुरजीत कैप्टन सरकार की कैबिनेट में थे। तब उनकी रेत खनन में भूमिका के आरोप लगे थे। फिर राहुल गांधी की मंजूरी के बाद कैप्टन ने राणा का इस्तीफा लिया था।

6 MLA पहली बार मंत्री बने

अभी तक चन्नी मंत्रिमंडल का जो स्वरूप सामने आया है, उसमें 6 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे। पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन भी किया गया है। मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। अंतिम सूची में जिन नामों पर मुहर लगी, उनमें 8 कैप्टन सरकार के समय कैबिनेट में थे, जिनकी अब वापसी हो गई है।

हालांकि, कैप्टन के करीबी 6 की छुट्‌टी कर दी गई है। लंबे मंथन के बाद शनिवार को नए CM चरणजीत सिंह चन्नी ने गवर्नर बीएल पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें आज का समय मिला था।

पंजाब मंत्रिमंडल में मनप्रीत बादल, विजयइंद्र सिंगला, रजिया सुल्ताना, ब्रह्म मोहिंदरा, अरुणा चौधरी, भारत भूषण आशु, तृप्त राजिंदर बाजवा और सुख सरकारिया की वापसी हो रही है।

नए मंत्रियों में यह शामिल

मंत्री पद पाने वालों में राजकुमार वेरका, परगट सिंह, संगत गिलजियां, गुरकीरत कोटली, काका रणदीप नाभा, राणा गुरजीत और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *