विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब सरकार की नई कैबेनिट में भी जगह नहीं मिलने से विधान सभा क्षेत्र उत्तरी से विधायक राकेश पांडे समर्थकों का गुस्सा फिर फूटा है। उनके समर्थकों ने रोष जाहिर करते हुए हाईकमान से मंत्रीमंडल पर पूणविचार की मांग की है। विधायक पांडे के समर्थक वार्ड नंबर 84 छावनी मोहल्ला में इक्ट्ठा हुए थे।
इस दौरान इनकी ओर से विधायक पांडे के पक्ष में नारेबाजी भी की गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता और पांडे समर्थक दीपक हंस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पंजाब सरकार के नए मंत्री मंडल में लुधियाना से सीनियर विधायक और छह बार के विधायक राकेश पांडे को नजर अंदाज किया गया है। जिस कारण उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के बड़े स्तर पर वर्करों में रोष है।
राकेश पांडे इमानदार और मेहनती विधायक
विधायक राकेश पांडे इमानदार और मेहनती विधायक हैं , जिनके परिवार ने देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बानियां दी हैं। वह विधायक भारत भूषण आशू को दोबारा से मंत्री बनाए जाने का स्वागत करते हैं, विधायक पांडे का नजर अंदाज किया जाना भी गलत है। वर्करों ने एलान किया है कि अगर उनकी इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वह चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी देते हुए अगर इसी तरह ही चलता रहा तो कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर अन्य के अलावा विजय हंस काली,दीपक बत्तरा, गौतम सिद्धू, शिवम वर्मा, साहिल वर्मा आदि हाजिर थे। बलवीर सिद्दू और कांगड़ भी कर चुके विरोध इससे पहले सेहत मंत्री बलवीर सिद्दू और गुरप्रीत कांगड़ ने भी विरोध किया था।
वह भी हाईकमान से इसका जवाब मांग चुके हैं कि उन्हें क्यों मंत्री मंडल से हटाया गया है। क्यों उन्हें बिना पूछे ही मंत्रीमंडल से निकाल दिया गया है। इसके अलावा कई ऐसे विधायक हैं जो मौजूद मंत्री मंडल के मंत्रियों से सीनियर हैं और अपना गुस्सा पार्टी हाईकमान के पास जाहिर कर रहे हैं।
‘ये भक्त नहीं, गुजराती कुत्ते हैं’, किसानों के इस रूप को देख दंग रहेंगे आप, देखें Live
https://youtu.be/ZdhtjvU041g







